8.6 C
New York
Sunday, November 23, 2025

Buy now

हरिपुरधार पहुंची तस्करी कर शराब, पुलिस ने ली कब्जे में…

animal image

Ashoka Times…12 September 23 Sirmour 

हरिपुरधार में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बाहरी राज्यों से तस्करी कर लाई गई शराब बरामद की गई है जिसमें दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जब ASI अपने अपने सहयोगियों के साथ ग्रस्त पर थे इस दौरान उन्हें समय करीब 4:45 पर ASI को मुखबर खास से सूचना मिली कि रण सिह S/O Sh. चानणू R/O गांव टटवा PO कोरग उप तैहसील हरिपुरधार जिला सिरमौर हि0 प्र0 अपने पुराने मकान रिहाईशी में अंग्रेजी व देशी शराब का अवैध धन्धा करता है । यदि इसी समय रेड़ की जाए तो भारी मात्रा में शराब ब्रामद हो सकती है । सूचना पुख्ता व यकीनी होने व समय का अभाव होने तथा वहीं पर मौजुद Sh. विनोद ठाकुर व जयपाल को हालात मुखबरी से अवगत करवाकर शामिल रेडिंग पार्टी करके ASI मय हमराहीयान के पुराने मकान रिहाईशी आरोपी रण सिह मुकाम टटूवा पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति अपने मकान पर हाजिर मिला जिसने पूछने पर अपना नाम रण सिह व उम्र 60 साल पता उपरोक्त बतलाया जिसे हालात से अवगत करवाकर उसके पुराने मकान रिहाईशी की खाना तलाशी उसकी स्वयं की मौजुदगी में नियमानुसार अमल में लाई गई तो दौराने खाना तलाशी मकान रिहाईशी की दूसरी मंजिल में बीच वाले कमरा में दरवाजा के साथ चैक करने पर एक अदद बोरू प्लास्टिक के अंदर 06 बोतले शराब अंग्रेजी मॉर्का EPISODE WHISKY 750ML for sale in Himachal Pradesh only , एक बोरू प्लास्टिक में एक अदद गता पेटी जिस पर संतरा न0 1 लिखा है में 4 अदद बोतलें शराब देशी मार्का संतरा न0 1, 750 ML for sale in Himachal Pradesh only व एक अदद गता पेटी के अंदर 12 अदद बोतलें KING FISHER बीयर कांच 650 ML प्रत्येक for sale in Himachal Pradesh ब्रामद हुई । ब्रामदा शराब उपरोक्त बारे मुसम्मी रण सिह उपरोक्त मौका पर कोई लाईसैंस/ परमिट पेश पुलिस न कर सका । जिस पर मुकदमा u/s 39 (1) a HP Excise Act पंजीकृत थाना Sangrah किया गया तथा मुकदमा की तफ्तीश स0 उ0नि0 हरदेव सिह प्रभारी पुलिस चौकी हरिपुरधार द्वारा अमल में लाई जा रही है।

animal image

जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश जारी…मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना…

A.K.M के विद्यार्थियों ने आद्रभूमि दिवस पर दिया शानदार प्रदर्शन….

पांवटा साहिब में चोरी हुई स्कूटी को अपने दम पर ढूंढ निकाला…

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles