3.2 C
New York
Sunday, November 23, 2025

Buy now

पांवटा साहिब के मशरूम कम्पनी में अग्निकांड के पीछे का सच…?

animal image

Ashoka Times…6 September 23 paonta Sahib 

पांवटा साहिब में मशरूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग सीधे तौर पर इशारा कर रही है जिसमें सबसे ऊपर वह लोग है जो कबड्डी का काम करते हैं और इस फैक्ट्री को डिस्मेंटल करने के लिए काम लिया है फैक्ट्री में कुछ कबाड्डी देखे गए थे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फैक्ट्री को डिस्मेंटल करने के लिए और सामान को अलग करने के लिए यहां छोटे स्तर पर आग लगाई गई है जो इतनी बुरी तरह से फैल गई की उसे पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया । वहीं दूसरी और लोगों का कहना है कि संभवत यह फैक्ट्री बेच दी गई है और इस फैक्ट्री पर किसी तरह का इंश्योरेंस क्लेम लेने का भी कंपनी का मकसद हो सकता है यह भी संभव है कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट हुआ हो।

वहीं दूसरी कम्पनी के साथ लगती कालौनी के चेयरमैन गोकुल नवयुवक मण्डल के सुशील तौमर ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कई लोगों के साथ एसडीएम गुंजित चीमा को शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें कंपनी प्रबंधन और इस अग्निकांड में संलिप्त लोगों पर मामला दर्ज करने की बात कही गई है उन्होंने कहा कि इस कंपनी के साथ एक बेहद बड़ा स्कूल भी जुड़ा है जहां पर सैकड़ो की तादाद में बच्चे मौजूद थे इस अग्निकांड को देखते हुए ऐसा लगता है कि बड़ा हादसा भी हो सकता था ऐसे में प्रशासन और पुलिस का फर्ज बनता है कि वह तुरंत सख्त कार्रवाई कर अग्निकांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें ताकि भविष्य में इस तरह की होता ही ना बरती जाए।

animal image

वहीं दूसरी और 24 घंटे बाद भी अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर यह आग लगे किसने जबकि वहां कंपनी में अग्निकांड के दौरान कई ऐसे चेहरे मौजूद थे जो साफ तौर पर इस पूरे अग्निकांड के बारे में पुलिस और प्रशासन को बता सकते हैं।

अस्पताल में मिला नवजात बच्ची का शव…कलयुगी मां ने फिर कलंकित की ममता…

बायोलोजिकल कम्पनी के 70 वर्ष पूर्ण…पर्यावरण के प्रति किया जागरूक, स्कूल में…

शिक्षा दिवस पर सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी ने किए बेहतरीन शिक्षक सम्मानित…

अपने ही गले पर किया तेज़धार हथियार से वार, आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर…

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles