8.5 C
New York
Monday, November 24, 2025

Buy now

डीसी सिरमौर ने किया अलर्ट जारी, मुसीबत है जान इन नंबरों पर करें संपर्क…

animal image

Ashoka Times…23 August 23 sirmour 

उपायुक्त सिरमौर द्वारा मौसम विभाग के Alert को देखते हुए सावधानियां बरतने की Advisory जारी की है।

उन्होंने टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर भारी बारिश और पानी के चलते कोई व्यक्ति मुसीबत में है तो वह इन टोल फ्री नंबरों पर मदद के लिए नंबर डायल कर सकता है

animal image

Toll free Number- 1077 व 70187-09700 तथा 01702-226405 पर सूचना दें

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि, भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त के दौरान orange alert व अगले 2 दिन यानि 25 अगस्त व 26 अगस्त 2023 के दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी से Heavy Rainfall के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि, मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर सभी नागरिकों को परामर्श दिया जाता है कि, नदी-नालों खासकर उफनते हुए नदी नालों को पार ना करें क्योंकि तेज बहाव से जान को खतरा हो सकता है। इसके अतिरिक्त भारी बारिश से गिरी नदी, यमुना, नदी, टोंस नदी, जलाल नदी व मारकंडा नदी तथा अन्य खंडों व नालों में पानी का जलस्तर भी बढ़ जाता है। इसलिए आम जनमानस को सूचित किया गया है कि, इन नदी नालों के पास न जाएं और पहाड़ी क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें और बिना किसी कारण ऐसे क्षेत्रों के समीप जाने से परहेज करें व किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। DC ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि सभी मिलकर भारी बारिश सम्बन्धी चेतावनी संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि, किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन संचालन केंद्र सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष नंबर 70187-09700, 01702-226405 के अलावा टॉल फ्री नम्बनर 1077 नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

नाहन में प्राकृतिक राखियों के स्टॉल का किया शुभारम्भ…. 

श्री रेणुका जी जटोन बैराज से छोड़ा पानी, निचली पंचायतों को चेतावनी जारी…

लाखों एमएल शराब को किया पुलिस ने नष्ट… न्यायालय के आदेशों पर…

भारी बारिश के चलते मकान गिरने को तैयार…मदद की गुहार

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles