10 C
New York
Saturday, November 22, 2025

Buy now

प्रधानाचार्य देवर ने किया भाभी पर दराट से हमला…बेरहमी से कर दी हत्या

animal image

Ashoka Times…12 June 23 paonta Sahib 

उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले डंगार चौक के पास गांव सौग में एक देवर ने अपनी भाभी पर दराट से वार कर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार महिला सुबह 5:30 बजे के करीब अपनी गौशाला में दूध निकाल रही थी इसी दौरान उसका देवर मनोहर लाल शर्मा भी वहां किसी काम से आया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां पड़े दराट से मनोहर ने अपनी भाभी पर वार कर दिया। जिससे उसके गले पर गंभीर चोट आ गई व देवर घर वापस चला गया।

animal image

पशुशाला घर से एनएच-103 के दूसरी ओर होने के कारण जब वह 6:30 बजे तक घर नहीं आई, तो परिवार के सदस्य उसे देखने के लिए गए तो महिला अचेत अवस्था मे पड़ी थी और उसकी गर्दन दराट से कटी हुई थी और खून बह रहा था, जिसे देखते ही एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। ऐंबुलेंस के स्टाफ ने उसे मौके पर ही मृत घोषित किया व पुलिस को सूचित कर थाना प्रभारी देवानंद शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं व एसपी-डीएसपी भी मौके पर पहुंचे।

छानबीन में खून के धब्बों से सनी टी-शर्ट को घर से बरामद की व शक आधार पर मृतका के देवर को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पशुशाला से खून से सन्ने दराट को भी बरामद किया।

शक के आधार पर पकड़े गए मृतका का देवर कुछ दिन पहले ही कॉमर्स लेक्चरर से प्रिंसीपल प्रोमोट हुआ है व उसकी पत्नी अध्यापिका व तीन बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। ये तीन भाई है जो ज्वाइंट फैमली मे एक साथ रहते है। आरोपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरवाड़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। 10 दिन पहले ही आरोपी को प्रधानाचार्य पद पर प्रोमोशन मिली थी।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल, उपअधीक्षक चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। मृतका के मायके वालों ने घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग की।

NH 707 पर कंपनी की लापरवाही…क्रेशर मशीन ट्राले सहित खाई में गिरी…

पांवटा साहिब में नशे का कारोबार करती महिला गिरफ्तार…

पांचवी मंजिल से छलांग लगा मरीज ने की आत्महत्या… पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू

शिलाई में 60 करोड रूपये की लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का निमार्ण-हर्षवर्धन चैाहान

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles