-1.3 C
New York
Friday, January 16, 2026

Buy now

शारजहां में Gold जीतने वाले विरेन्द्र को DC सिरमौर ने किया सम्मानित

संगड़ाह के Para-Athlete ने 1500 तथा 800 मीटर Run में 2 Silver 🥈 भी झटके

Ashoka time’s…6 feb 25 

संगड़ाह। UAU के शारजहां में आयोजित International Para Athletics Meeting में देश व प्रदेश का नाम रौशन करने वाले उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के Para-Athlete विरेंद्र सिंह सिंह उर्फ बबलू को आज DC सिरमौर द्वारा सम्मानित किया गया।

दृष्टी बाधित बबलू ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जहां (T-13 Category) 5000 मीटर दौड़ में Gold Medal पर कब्जा जमाया, वहीं 1500 तथा 800 मीटर Run मे भी Silver Medal जीतकर प्रदेश व देश का नाम रौशन किया। जानकारी के अनुसार United Arab Emirates के शारजहां मे 2 फरवरी से 5 फरवरी तक चली इस Running Championship में आयुर्वेदिक विभाग के बतौर फार्मेसी अधिकारी कार्यरत दिव्यांग धावक विरेन्द्र सिंह की इस बड़ी जीत पर जहां Himachal Pradesh व जिला सिरमौर Parasports Association ने खुशी जताई, वहीं बब्लू के परिचित भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज पैरा एथलेटिक्स मीट में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। DC ने कहा कि, वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर देश व प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि, विरेन्द्र सिंह ने उन युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है जो जीवन में हजारों दिक्कतें होने के बावजूद कुछ करने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने कहा कि विरेन्द्र सिंह ने दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles