
बच गई बड़ी जान माल की हानि…
Ashoka Times…15 September 2025
पांवटा साहिब के धौला कुआं में स्थित वैली आयरन कंपनी में अचानक आग भड़क गई। कंपनी प्रबंधन ने समय रहते दमकल कार्यालय को सूचना दी और आग पर काबू पाया जिसके कारण भारी जान माल का नुकसान होने से बच गया।
धौलाकुआं के रामपुर माजरी स्थित वैली आयरन इकाई में अचानक आग भड़क उठी। आग से करीब सात लाख रुपये की क्षति आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार वैली आयरन कंपनी में रविवार को आग की लपटें उठने लगीं। कंपनी के आयल टैंक से तेज लपटें और धुआं नजर आने पर कंपनी परिसर में काफी हड़कंप मच गया। इकाई प्रबंधन ने दमकल विभाग कार्यालय पांवटा और माजरा थाना को तुरंत आग लगने के बारे में सूचित कर दिया।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की छह सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। इनमें लीडिंग फायरमैन राजेश चौधरी, रंजीत सिंह, हरिशरण, शाकिर अली, हितेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह और दमकल वाहन के चालक रंजीत सिंह शामिल रहे। दमकल टीम ने करीब 35 मिनट के भीतर कंपनी परिसर में भड़की आग पर काबू पा लिया। आग से कंपनी में किसी भी तरह की जानी क्षति नहीं हुई है।
फायर आफिसर पांवटा साहिब विनोद कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पाए जाने से जानमाल की भारी क्षति होने से बचा लिया गया है।