Ashoka Times…23 April 23
पांवटा साहिब के अंतर्गत राजबन चौकी पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है बता दें कि कफोटा के जुइनल गांव में यह अफीम की खेती की जा रही थी इस दौरान पुलिस ने 378 अफीम के पौधे नष्ट किए हैं।
रिश्तेदारों और नजदीकियों को किया BPL में शामिल…आर्थिक दृष्टि से कमजोर ताक रहे मुंह
बता दें कि सिरमौर जिला के कफोटा गांव में रामस्वरूप निवासी जुइनल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है वहीं पुलिस जानकारी के अनुसार 378 अफीम के पौधों को नष्ट किया गया है।
32000 प्रति 10 ग्राम से खरीदें सोने के आभूषण…अक्षय तृतीया विशेष जानकारी…
दुकान में चला रहा था ये गन्दा धंधा…अब आया पुलिस के शिकंजे में
हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार अफीम की खेती को लेकर जल्द ही फैसले लेने वाली है हिमाचल प्रदेश में अफीम की खेती पूरी तरह से बंद है ऐसे में सरकार अफीम की खेती को बढ़ावा दे सकती है क्योंकि अफीम सिर्फ नशे के लिए ही इस्तेमाल नहीं होता बल्कि दवाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है और बेहद उच्च दामों पर यह है बेचा जाता है।
पांवटा साहिब का वर्ष 2023 व 2024 के लिए बजट प्राक्कलन तैयार…अजमेर ठाकुर
पांवटा साहिब में महिला के गले से की सोने की चेन गायब…आरोपी महिला की तस्वीर वायरल…


