महिला सहित तीन बच्चों के जिंदा जलने की आशंका
Ashoka time’s…15 january 26
संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले घंडूरी पंचायत के तलंगना गांव में मोहन लाल के रिहायशी मकान बीती रात आग की चपेट में आ गया।
भीषण हादसे में मकान के भीतर मौजूद लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब ढाई बजे आग इतनी तेजी से फैली कि घर के सदस्यों को बाहर निकलने का संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने धुएं का गुबार और आग की लपटें देखकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
वहीं, हादसे की सूचना प्रशासन को सुबह मिली।वर्तमान में बचाव दल और पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का आधिकारिक रूप से पता नहीं चल पाया है।
आग की चपेट में आने से घर के भीतर मौजूद एक महिला सहित तीन बच्चों के जिंदा जलने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बच्चों की नानी भी उस समय घर के अंदर ही मौजूद थीं।
जानकारी के मुताबिक, चौपाल क्षेत्र के निवासी 42 वर्षीय लोकेंद्र अपने परिवार सहित ससुराल आए हुए थे। हादसे के वक्त पूरा परिवार मकान के भीतर फंसा हुआ था। घायल अवस्था में लोकेन्द्र को नौहराधार लाया गया जहां से सोलन रैफर किया गया है।
फ़िलहाल प्रशासन इस समय घटना पर नजर बनाए हुए है और विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है। नौहराधार के तहसीलदार ने बताया कि उन्हें आठ बजे के आसपास सूचना मिली। वो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है। अंतिम जानकारी के मुताबिक दो घायलों को सोलन अस्पताल भेज दिया गया है।


