22.3 C
New York
Monday, October 6, 2025

Buy now

Next Generation GST अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार…बिंदल

animal image

Ashoka Times…

शिव मंदिर बद्रीपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किया गया Next Generation GST अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। यह न केवल जनता को राहत देने वाला है, बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम साबित हो रहा है।

. *राजीव बिंदल के जीएसटी संबंधी मुख्य बिंदु* *

उनका कहना है कि नई दरों से जनता की जेब में प्रति वर्ष लगभग ₹2 लाख करोड़ तक की छूट जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं की दरों में कटौती होगी — पहले 12% स्लैब की 400+ वस्तुओं में से 90% को 5% स्लैब में लाया गया और कुछ को शून्य कर दिए गए।

दवाओं पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% या शून्य करने का उदाहरण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि छोटे उपभोक्ता-सामान जैसे कॉस्मेटिक्स आदि पर 25% तक राहत मिलेगी।

*राज्य सरकारों की आलोचना / तुलना*

बिंदल ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने जनता पर 10 प्रकार के cess / अतिरिक्त कर लगाए हैं, विद्युत बिलों को 46% बढ़ाया है, राजस्थान डीजल पर वैट बढ़ाया है, सीमेंट पर कर बढ़ाया है, पानी के बिल बढ़ाए हैं, अस्पताल रसीदों पर शुल्क लगाया है आदि। उन्होंने यह दावा किया कि केंद्र की जीएसटी नीतियाँ इन बढ़े हुए करों के बोझ को कम करती हैं।

*संविधान और तथ्य-विज्ञप्ति*

उन्होंने कहा कि पूर्व में 400 से अधिक वस्तुएँ 12% स्लैब में थीं, और अब उनमें से अधिकांश को कम दरों में लिया गया है।उन्होंने यह तर्क दिया है कि इस नए रिफॉर्म से व्यापार जगत को भी मजबूती मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था सुधरेगी।

सभी वर्गों को राहत का दावा…बिंदल ने कहा है कि जीएसटी सुधार “सभी वर्गों” — आम जनता, मध्यम वर्ग, व्यापारियों — को लाभ देगा।
उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की अपील की है, ताकि “वोकल फॉर लोकल” का नारा साकार हो सके।
*🚘 वाहन और घरेलू सामान पर बंपर राहत*

सुखराम चौधरी ने विस्तार से बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद आम आदमी को रोजमर्रा की जरूरतों में बड़ी राहत मिली है,चार पहिया वाहन की खरीद पर अब 50 हजार रुपये तक की बचत,मोटरसाइकिल पर 10 हजार रुपये तक की राहत,31 गंभीर बीमारियों की दवाइयां जीएसटी से बाहर,घरेलू सामान जैसे पंखा, बल्ब, डिटर्जेंट, शैम्पू, कॉफी, टूथपेस्ट, मिनरल वाटर और कॉस्मेटिक्स अब सिर्फ 5% टैक्स के दायरे में हैं, जबकि यूपीए सरकार में इन पर 30% टैक्स देना पड़ता था।

*📊 ढाई लाख करोड़ की बचत हर साल*

चौधरी ने दावा किया कि मोदी सरकार के सुधारों से देशवासियों को हर साल लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हो रही है।
मोदी सरकार ने आयकर की सीमा को भी बढ़ाकर 12 लाख 75 हजार कर दिया है। इससे लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।

“सुक्खू सरकार जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही है”

* सुखराम चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मोदी सरकार ने सीमेंट पर 10% जीएसटी कम किया, जिससे जनता को प्रति बोरी 40 रुपये की राहत मिलनी चाहिए थी,लेकिन सुक्खू सरकार ने रातों-रात 5 रुपये एडिशनल गुड्स टैक्स थोप दिया,सत्ता में आते ही डीजल पर 6.5 रुपये की वृद्धि कर जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया,उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर जनविरोधी और प्रदेशविरोधी साबित हो रही है।

“एक राष्ट्र – एक कर” का सपना पूरा*

सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह अनुच्छेद 370 हटाकर “एक देश, एक प्रधान और एक निशान” का सपना पूरा किया, उसी तरह जीएसटी लागू करके “एक राष्ट्र – एक कर” की सौगात दी।

*भाजपा नेताओं ने साधा निशाना*

यह बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। उन्होंने भी प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “यह सुक्खू की सरकार नहीं बल्कि दुख की सरकार है।”डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और जनता को सिर्फ महंगाई व बोझ दे रही है। उन्होंने कई मुद्दों पर प्रदेश सरकार से सवाल भी किए।

ये रहे उपस्थित:-
बलदेव सिंह तोमर पूर्व विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता,जिला महामंत्री तपेंद्र सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार,रमेश तोमर,महामंत्री रोहित चौधरी,राहुल चौधरी,अनुज भंडारी,महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शिवानी वर्मा,किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अविनाश सैनी,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अरुण समरान,OP कटारिया,अजय मेहता,कृष्णा धीमान,जागीरी राम चौधरी,सुभाष चौधरी,रामप्रकाश चौधरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी,तरनजीत गिल,शिक्षा रानी,गुरदास राम चौधरी,सीमा चौधरी,कलम सिंह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles