26.2 C
New York
Tuesday, October 7, 2025

Buy now

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की तीनों संध्याओं में नजर आए विरासती रंग…

animal image

एसडीएम गुंजित चीमा और उनकी टीम की हो रही भूरी भूरी प्रशंसा…

अशोका टाइम्स…7 October 2025

पांवटा साहिब में यमुना शब्द महोत्सव के अवसर पर तीन संध्याओं का आयोजन स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया तीनों ही दिन भारत की अलग-अलग संस्कृतियों को एक जगह पर संजोकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया जिसके लिए प्रदेश भर में इसकी प्रशंसा की जा रही है।

प्रथम संध्या पर यमुना पूजन के बाद जिला, प्रदेश और देश के कवियों ने अपनी अपनी कविताएं सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। कवि सम्मेलन में एक से बढ़कर एक कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई और लोगों ने उनकी कविताओं का भरपूर आनंद लिया। प्रथम संध्या पर पांवटा साहिब के वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान दिया गया।

दूसरी संध्या पर मुख्य अतिथि रहे अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी….

दूसरी संध्या पर जिला सिरमौर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल आर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने प्रदेश लेवल के कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर एसडीएम गुंजित चीमा को बधाई दी और उनकी कोशिशों को सराहनीय कदम बताया।
दूसरी संध्या कृष्णा लीला पर आधारित थी जबरदस्त मंझे हुए कलाकारों ने जब स्टेज संभाला तो कृष्ण के जन्म से लेकर और उनके जीवन भर की अलग-अलग कहानियों को संजोकर पेश किया गया इसमें भी कलाकारों की जबरदस्त कला ने लोगों का मनमोहन लिया जिसके लिए एसडीएम गुंजित सिंह चीमा का लोगों ने आभार भी व्यक्त किया।

वही पांवटा साहिब की तीसरी संध्या के दिन न केवल पहाड़ी बल्कि पंजाबी संस्कृति को भी स्थान दिया गया स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश स्तर के कलाकारों को मंच दिया गया और उसके बाद देश के पंजाबी लोक गायक कंवर ग्रेवाल द्वारा अपने गीतों की प्रस्तुतियां दी गई जिसने लोगों को एक सूत्र में बंधे रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने बेहद पसंद किए जाने वाले गीतों की रचनाएं सुनाई। इस दौरान लोग मंत्र मुग्ध हो गए उन्होंने कंवर ग्रेवाल को बेहद पसंद किया उनकी लोक गायकी को उनके पहरावे के साथ-साथ उनके बीच-बीच में दिए जा रहे वक्तव्य को भी लोगों ने काफी सराहा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के लोक गायक कुलदीप शर्मा, रघुवीर ठाकुर, आरजे शैंकी, अभिग्या बैंड़ आदि ने लोगों का मन मोह लिया।

डीसी सिरमौर रही मुख्य अतिथि…

पांवटा साहिब अंतिम संध्या पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज पांवटा साहिब में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की तीसरी संकृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
प्रियंका वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर तीसरी सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। इस से पूर्व उन्होंने यमुना घाट पर यमुना आरती में भाग लिया तथा परिवार सहित पूजा अर्चना की ।
इस अवसर पर एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तयों को सम्मानित किया।
मुख्यातिथि द्वारा यमुना शरद महोत्सव की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया ।
इस दौरान मोहित बम्बानी, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, निदेशक जोगिंद्रा बैंक असगर अली, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा नगर परिषद के पार्षदों सहित अध्यक्ष पांवटा प्रेस क्लब एवं हिमोत्कर्ष के राजेंद्र तिवारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles