
Ashoka time’s…17 july 25
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव डुंगी के समीप Police ने टुहेरी गांव के बलदेव सिंह पुत्र हीरा सिंह को 82 ग्राम चरस के साथ Arrest किया। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से चरस बेचने का धंधा कर रहा है। सैंज पंचायत के अंतर्गत आने वाले अपने गांव टुहेरी (देगोड़ियो) से आरोपी संगड़ाह की तरफ पैदल आ रहा था। पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया। मंगलवार को पारदर्शी Plastic carry Bag मे बत्ती बनाकर रखी गई यह भांग अथवा चरस गवाहों की मौजूदगी में पकड़ी गई। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, संगड़ाह थाने में मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात जारी है।