25.6 C
New York
Monday, October 6, 2025

Buy now

गम्भीर प्राकृतिक आपदा का कर रहे सामना…बादल फटने के कारण बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान… विक्रमादित्य 

animal image

Ashoka Times….15 august 2025

नाहन 15 अगस्त। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन चौगान में ध्वजारोहण कर जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने डॉ. वाई.एस. परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीद चौक पर उन्होंने शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह गौरवमयी दिन उन वीर सपूतों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें आज़ादी दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र, प्रदेश के वीर सपूत मेजर सोमनाथ शर्मा को प्राप्त हुआ था। यह गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के वीर सपूतों को देश सेवा के लिए 4 परमवीर चक्र, 2 अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र और 24 कीर्ति चक्रों से नवाज़ा गया है।

उन्होंने कहा कि आजादी से आज तक हमने एक लंबा सफर तय किया है। हिमाचल प्रदेश जब अस्तित्व में आया, उस समय गरीबी और साधनों की कमी जैसी कई चुनौतियां थीं। लेकिन हिमाचल के मेहनती और ईमानदार लोग बुलंद हौसलों के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहे है। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हिमाचल आज दूसरे पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का आदर्श राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने युवाओं से आहवाहन किया कि वह प्रदेश को विकास की दृष्ट्रि से पहली पकि्ंत में लाने के प्रयायों में अपना अहम योगदान दें। अपने संबोधन के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हर अंधेरे दिन के बाद उजाला आता है, मुश्किलें भी आएंगी, कठिनाईयां भी होंगी, हमें थकना नहीं है, प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढते रहना है और प्रदेश को विकास की दृष्टि से प्रथम पंक्ति पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि भाग्य रेखाएं मानी जाने वाली सडकों को ग्रामीण इलाकां से जोडना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है। प्रदेश के साथ-साथ पहाडी एवं दुर्गम इलाकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

हिमाचल ने गम्भीर प्राकृतिक आपदा का सामना किया है, इस वर्ष भी भारी बारिश और बादल फटने के कारण आई बाढ़ से हमें जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जन जीवन पुनः स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। आपदा प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए हमारी सरकार ने विशेष राहत पैकेज का प्रावधान किया है, जिसमें राहत राशि को 25 गुणा तक बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि अढ़ाई वर्ष के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने 10 में से 6 गारंटियों को पूरा कर लिया है। महिलाओं को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों और दैनिक ख़र्चों के लिए दूसरां पर निर्भर न रहना पड़े, इस उद्देश्य से हमारी सरकार लगभग 2 लाख 95 हज़ार से अधिक महिलाओं को 1500 रुपये प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ हर क्षेत्र में बराबरी करने तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाई शुरू कर हमने एक और वायदा निभाया है। हिमाचल दूध खरीद पर समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना है। सरकार द्वारा गाय के दूध पर 51 रुपये और भैंस के दूध पर 61 रुपये प्रतिलीटर समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्टार्ट-अप शुरू करने में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 680 करोड़ रुपये की ‘राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना’ आरम्भ की गई है। योजना के प्रथम चरण में ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा परियोजनाओं के तहत, निजी भूमि पर 100 से 500 किलोवाट तक के सौर संयंत्र लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक पद्धति से उगाई गई मक्की पर 40 रुपये और गेहूं पर 60 रुपये प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में कुल 3553 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं जिनमें 2362 किलोमीटर पक्की जबकि 1192 किलोमीटर कच्ची सड़कें हैं तथा जिला की सभी 259 ग्राम पंचायतों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिला सिरमौर में अब तक 126 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 156 किलोमीटर सड़कां की मेटलिंग व टारिंग का कार्य, 173 किलोमीटर सड़क का अपग्रेडेशन तथा 346 किलोमीटर क्रॉस ड्रेनेज कार्य किया गया तथा वार्षिक रख-रखाव योजना के अंतर्गत 229 किलोमीटर सड़क की टारिंग का कार्य किया गया है।उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 121 करोड रूपये की लागत से 11 कार्य स्वीकृत हुए जिनमें से 40 करोड रूपये की लागत से 6 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलां व संस्थानों के प्रतिभागियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश व जिला का नाम उज्जवल करने वाले पैरा धावक विरेन्द्र सिंह को वर्ष 2025 मे संयुक्त अरब अमीरात मे आयोजित शारजाह अंतर्राष्ट्रीय ओपन पैरा एथलेटिक्स मीट मे स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने तथा पर्वतारोहण एवं कबड्डी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए कृतिका शर्मा तथा उत्कृष्ट कार्य कर रहे 35 पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। उन्होंने परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए।

सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप, विधायक पांवटा सुख राम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी, पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय जनता समारोह का हिस्सा बनी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles