Ashoka time’s…4 November
उपमंडल पौंटा साहिब बहराल चेक पोस्ट पर दिल्ली की गाड़ी मे बिना बिल के ले जाए जा रहे 3.270 किलोग्राम के हीरे व आभूषण बरामद करने में सर्विलांस टीम ने सफलता हासिल करी।
बता दें कि जब हमाचल प्रदेश हरियाणा बहराल चेक पोस्ट पर सफेद रंग के गाड़ी टोयोटा(DL 8CAB0439) चैटिंग के लिए रोका गया तो उसमे 3.270 किलोग्राम आभूषण बरामद किए थे जिनके कीमत 1.60 करोड रुपए से ऊपर की है।
ड्राइवर करोल बाग दिल्ली से देहरादून जा रहे थे फिलहाल पुलिस ने यह मामला आबकारी विभाग को सौंप दिया है। विभाग द्वारा9 लाख 35000 का जुर्माना लगाया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान आभूषण बरामद किए गए ड्राइवर के पास कोई कागजात पेश नहीं किए गए।


