Ashoka time’s…3 February
सोनल जिले में बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पीरस्थान के पास एक युवती से मोबाइल छीन 2 बाइक सवार फरार हो गए। पुलिस ने 2 बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को आरती देवी निवासी दतोवाल नालागढ़ ने शिकायत दी। आरती ने बताया कि वह पीरस्थान ESI दफ्तर में अपनी मां अंजु देवी के साथ गई थी। जब वह पीरस्थान के पास पहुंची तो एक काले रंग की बाइक पीछे से आई।
रोकने की कोशिश करने पर धमकाया आरती ने बताया कि बाइक पर 2 युवक थे, जिन्होंने उसके हाथ से MI नोट-10 लाइट मोबाइल झपटा और बद्दी की ओर फरार हो गए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार लड़कों ने इसे डराया व मारने की कोशिश की।
एक युवक की पहचान नीला खेड़ा निवासी के रूप में हुई। DSP नालागढ़ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी जल्द पुलिस हिरासत में होंगे।
CM सुक्खू ने ‘देश दिनेश मीडिया’ के कलैंडर का किया विमोचन…
एक वर्ष में सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलने का लक्ष्य…
8 फरवरी को रोजगार कार्यालय नाहन में होगा कैंपस इंटरव्यू”
माइनिंग एक्ट के तहत 2 ओवरलोड टिप्पर पुलिस ने पकड़े …


