Ashoka time’s…,7 December 25
आज दिनांक 06/12/2025 को ग्राम पंचायत चाडना में पंचायत सचिव व पंचायत प्रतिनिधियों ,सिलाई अध्यापिकाएं तथा ग्राम पंचायत Ghanduri ,Chadna, Bhawahi ,Shivpur के महिला मंडलों,ग्राम संगठनों सहित सहायक आयुक्त विकास एवं खण्ड विकास अधिकारी सम्माननीय मिस नेहा नेगी जी की अध्यक्षता में “हमारा शौचालय ; हमारा भविष्य ” पर पंचायतों के महिला मण्डल VO , SHG ग्रुपों के सदस्यों के साथ एक IEC कैम्प आयोजित किया गया
जिसमें 150 महिलाओं ने भाग लिया व सभी VO व SHG मेंबर को कूड़ा एकत्रीत करने व पंचायत में कितना कचरा एकत्रित किया गया है उसके लिए महोदया द्वारा सभी VO व SHG ग्रुपों , महिला मंडलों को एक एक पैन व रजिस्टर दिए हैं इसके अतिरिक्त चाढ़ना के उन महिला मंडलों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता में अपनी पंचायत को ब्लॉक में प्रथम स्थान पर लाने के लिए स्वच्छता में सहरानीय कार्य किया है महोदया जी द्वारा प्लास्टिक की बढ़ती हुई समस्या व नशे पर विस्तृत जानकारी दी गई ओर इसके रोकथाम के लिए सबसे सहयोग की मांग की।


