-0.8 C
New York
Monday, January 5, 2026

Buy now

सिरमौर जिला के शिलाई के युवक से विदेश जाने के नाम पर धोखाधडी

Ashoka Times…03 जनवरी, 2026*

*सिरमौर जिला के शिलाई के युवक से विदेश जाने के नाम पर धोखाधडी व अश्लील लाईव विडियो कॉल का अवैध काम, करवाने का मामला दर्ज किया गया है।

शिलाई काँडो गाँव के युवक प्रवीन शर्मा ने पुलिस थाना शिलाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक एजेन्ट जिससे इसकी मोबाईल पर बात होती थी ने इससे 70 हजार रुपये लेकर थाईलेन्ड बैंकाक भेजा जहां से इसे व इसके साथ कुछ अन्य लोगों को थाईलेन्ड के बॉर्डर पर ले गये जहां से उन लोगों ने इन्हे जंगल के रास्ते से म्यामांर बार्डर पार करवाया।

सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…!

म्यामांर पंहुचने पर एक कम्पनी में इनसे काम करवाया । जिन्होंने इसकी लडकी की आई.डी. बनाई और इससे लडकी बनकर अमेरिका के लोगों के साथ चैट करवाते थे तथा AI के माध्यम से अश्लील लाईव विडियो कॉल करवाते थे।

जब इसने वापस आने की बात की तो इनसे पैसों की माँग की गई जिसके कुछ समय बाद थाईलेन्ड की आर्मी के द्वारा इन्हे रेस्कयु किया गया तथा गलत तरीके से बार्डर पार करने के आरोप में 08 दिन जेल में रखा गया। बाद में 10.11.2025 को भारतीय एम्बेसी द्वारा रेस्कयु करके इन्हे वापिस भारत भेज दिया था। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना शिलाई में निम्नधारा 143,137,128,111,61,62,109 BNS, Sec. 66, 66(C), 66(D), 43 IT Act, SEC. 10, 24, 25,26 Emigration Act, Sec. 12 Passport Act & Sec 18 Bonded Labour Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस की आम जनता से अपील है कि इस प्रकार विदेश जाकर अधिक पैसे कमाने के लालच में किसी एजेन्ट के झासे में न आएं क्योंकि इससे पैसों का धोखा व किसी प्रकार की अनहोनी घटना होन की सम्भावना रहती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles