Ashoka time’s….18 December 25
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं स्थानीय MLA विनय कुमार ने आज उपमंडल संगड़ाह के +2 School रजाणा की Science Lab का उद्घाटन किया तथा विद्यालय के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता भी की।
कल इसी क्षेत्र के रहने वाले रेणुका जी से BJP Condidate रहे नारायण सिंह ने PC में विनय कुमार पर इस भवन के ठेकेदार रहने के दौरान ठीक से काम न करने के आरोप लगाते हुए तीसरी बार MLA बनने के बाद 16 साल में भवन तैयार होने पर तीखे तंज कसे थे। PCC President बनने के बाद पहली बार अपने हल्के के प्रवास पर आए विनय कुमार की इस बारे प्रतिक्रिया आना शेष है। रजाना में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विद्यालय प्रशासन ने पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किया।


