Ashoka time’s…26 December 25
सिरमौर जिला के आदर्श 10+2 School संगड़ाह को आज इसी स्कूल से पढ़े प्रो दिनेश शर्मा ने गोद लिया।
वर्तमान में Government College रेणुका जी ने बतौर Assistant Professor कार्यरत दिनेश ने बताया कि, वह स्कूल के जरूरतमंद छात्रों की मदद के साथ-साथ यहां अन्य सभी बच्चों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रयास करेंगे। उपमंडल संगड़ाह के राइचा गांव के दिनेश शर्मा ने बताया कि, वह खुद एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं और माता-पिता ने दूध बेचकर उन्हें पढ़ाया।


