Ashoka time’s…23 December 25
संगड़ाह। सिरमौर जिला के Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार में Police की 2 नकली गाड़ियों में पंहुचे संदिग्ध कहे जा रहे लोगों को असली पुलिस ने Detain कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस की Nameplate अथवा Board वाली HP-28 व HP-07 RLA की इन Private गाड़ियों में स्थानीय लोगों के अनूसार हूटर लगाए गए थे और संगड़ाह की तरफ से ही संभवतः यह आई। DSP संगड़ाह का पद करीब डेढ़ माह से खाली होने व स्थानीय SHO के छुट्टी पर होने के चलते थाना प्रभारी रेणुका जी प्रियंका को सोमवार सायं इन लोगों को पकड़ने अथवा Police Station लाने के लिए भेजा गया। SP Sirmaur NS नेगी ने फोन पर हुई बात में बताया कि, गाड़ियां व इनमें मौजूद लोगों को संगड़ाह थाने में Detain कर पूछताछ जारी है और मामले की हर engle से Investigation की जा रही है।


