Ashoka time’s…15 january 26
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव तलांगना में गत मध्य रात्रि घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत के बाद आज गुरुवार को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय कुमार, सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल, DC Sirmaur प्रियंका वर्मा तथा SP NS नेगी आदि हादसे पर शोक जताने तथा पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा देने पहुंचे।
इससे पूर्व SDM संगड़ाह सुनील कायथ व तहसीलदार नौहराधार द्वारा घटनास्थल पर मिले परिजनों को राहत राशि जारी की गई। MLA Vinay Kumar के अनुसार गत मध्य रात्रि अंगीठी से फैली आग से पहाड़ी शैली में बना लकड़ी का मकान सुलगा और इसके बाद में LPG Gas Cylinder फटने से 6 लोगों की यही पर मौत हुई। माघी त्योहार पर मेहमान आए घर में मौजूद इन लोगों में से सातवां घायल सोलन अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है। विधायक ने सवाल के जवाब में कहा कि, संगड़ाह में Fire Station की proposal को जल्द स्विकृति देने की मांग CM से की जाएगी।


