Ashoka time’s…5 December 25
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 06 व 07 दिसंबर, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 06 दिसंबर को दोपहर बाद पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनेंगे। 07 दिसंबर को प्रातः लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई में जन समस्याएं सुनने के उपरांत दोपहर बाद तहसील शिलाई के गांव पशमी में उठाऊ जल योजना तथा सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
0.


