
Ashoka time’s…5 october 25
दिनांक 05.10.2025 को मिडल स्कूल शीतला में अंडर-14 छात्र वर्ग के ट्रायल सम्पन्न हुए । इस अंडर-14 छात्र वर्ग के ट्रायल में डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का उनकी योग्यता व प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाना था। इस प्रतियोगिता में हर्षित शर्मा का चयन कबड्डी के लिए , तेजस ,काव्य वर्मा , हर्षित शर्मा का चयन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए और काव्यांश ठाकुर , हर्षित ठाकुर और सागर का चयन जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता के लिए हुआं। दीपक ने 53 किलो वजन में कुश्ती प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। ये सभी विद्यार्थी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जोकि बनकला व नाहन में आयोजित होगी उसमें हिस्सा लेंगें । सभी विद्यार्थियों के चयन पर विद्यालय के समस्त स्टाॅफ ,विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों में प्रसन्नता का माहौल हैं और विद्याल के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान करी ।
प्रधानाचार्य
डी0ए0वीएन0
पब्लिक स्कूल ददाहू
जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022
9418182257, 9816852257