Ashoka time’s…26 December 25
दिनांक 25/12/25 को Special Detection team, Sub Division पांवटा साहिब जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम गुरदत उर्फ अंकु पुत्र श्री दौलत राम निवासी गांव बडयार डा0 कान्डो भटनोल तह० शिलाई जिला सिरमौर हि०प्र० कुन्जा से पैदल आ रहा है, जिसमे भारी मात्रा मे स्मैक/हैरोईन है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति गुरदत के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 2.69 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब मे ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है


