Ashoka time’s…15 December 25
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सांगला संपर्क मार्ग के पालिंगचे के पास एक टाटा पंच वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन टाटा पंच (HP-26A-5008) को मुख्य आरक्षी जीवन सिंह चला रहे थे। वाहन में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि पालिंगचे के समीप अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सांगला पहुंचाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने शौंग गांव निवासी धनपति (42) पत्नी अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अन्य घायलों में कांता (46), आरक्षी मोहन सिंह और वाहन चालक मुख्य आरक्षी जीवन सिंह शामिल हैं। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए खनेरी रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।


