कंस वध और ऑपरेशन सिंदूर रहे आकर्षण का केंद्र…
Ashoka Times…10 December 2025
पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान बच्चों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कंस वध और ऑपरेशन सिंदूर जैसे नाट्य प्रस्तुत कर बच्चों ने न केवल इतिहास संजोया बल्कि ऑपरेशन सिंदूर से देश की ताकत और एकता को भी दर्शाया।

पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में NP सहोता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य है के लिए कामना की। वही इस दौरान स्वागत सम्बोधन के बाद मंगलाचरण एवं उद्घाटन समारोह हुआ। उसके बाद छोटे छोटे बच्चों ने मेरा परिवार, मेरी ताकत प्रस्तुति दी, उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर नाट्य प्रस्तुति बच्चों ने भी जिसमें बेहतरीन अदाकारी बच्चों द्वारा दिखाई गई।
कव्वाली ने बिखेरे बेहतरीन रंग…कव्वाली के नए अंदाज और बेहतरीन रंगों की पोशाकों ने लोगों को आकर्षित किया। उसके बाद मेरे पापा मेरे सुपर हीरो, और उसके बाद कंस वध नाट्य प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों की परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनके बेहतरीन कला प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।
…भाई कन्हैया जी (निःस्वार्थ भक्ति की विरासत मुख्य अतिथि का भाषण, शास्त्रीय नृत्य, पुरस्कार वितरण, कर्मचारियों का सम्मान, हसना मना है, सांस्कृतिक संलयन हुआ।
इस दौरान पुरस्कार वितरण और स्कूल पत्रिका का विमोचन किया गया। स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पांच 5000 स्कॉलरशिप से भी नवाजा गया।

अंत में डायरेक्ट जीएस सैनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर चेयरमैन GS Bhalla, सीनियर वाइस चेयरमैन जे एस सासानी भी उपस्थित रहे।



