Ashoka time’s…10 December 25
आज दिनांक 10.12.2025 को डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने विद्यार्थियों को बताया कि 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था।

मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा हम सभी को सशक्त बनाती है। इसके अलावा ये दिन हमें याद दिलाता हैं कि अधिकार केवल कानूनी सुरक्षा नहीं वे सम्मान , अवसर और स्वतंत्रता से भरे जीवन की नींव है।
इस अवसर कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की सुहानी ठाकुर ने प्रथम , इसी कक्षा की आभा अग्रवाल ने द्वितीय और नव्या पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता के लिए रैली भी निकाली । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ,अध्यापक धनवीर षर्मा , जितेन्द्र कुमार ,अनीषा षर्मा ,वन्दना देवी , अनीता तोमर ,सत्यप्रकाष षर्मा , प्रियंका षर्मा , कुसुम षर्मा ,रवीना ठाकुर , हिमांषु चैहान व विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे ।
प्रधानाचार्य
डी0ए0वीएन0पब्लिक स्कूल ददाहू
जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022
9418182257, 9816852257


