Ashoka time’s…9 october 25
संसारपुर टैरस, जिला देहरा में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 टिप्पर ट्रक और 1 पोकलेन मशीन को ज़ब्त किया है।
थाना संसारपुर टैरस पुलिस जिला देहरा को 112 पर अवैध माइनिंग की सूचना मिलते ही टीम तुरंत जोल खण्ड (गांव जण्डौर) मौके पर पहुँची और कार्यवाही शुरू की।
मौके पर 05 टिप्पर ट्रक और 01 पोकलेन मशीन अवैध माइनिंग गतिविधि में संलिप्त पाए गए। जो साधारण मिट्टी के अवैध खनन में शामिल थे;
सभी वाहनों को पुलिस कब्जे में लेकर Use in illegal mining activity (ordinary soil) के तहत चालान किया गया।
प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


