Ashoka time’s…3 December 25
नाहन शहर के वार्ड नंबर 5 अमरपुर मोहल्ला में शिव मंदिर के समीप आज सुबह 8:30 बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इधर आने दमकल विभाग की टीम भी समय पर नहीं पहुंच पाई।
स्थानीय लोगों ने ही मौके पर दिए थे डालकर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग को बुझाया। स्थानीय निवासी आसिफ ने बताया कि सुबह 8:30 बजे ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।
इस दौरान उन्होंने दमकल विभाग को भी फोन कर लेकिन उनका फोन नहीं मिल रहा था। वे खुद ही दमकल विभाग के कार्यालय पहुंचे फिर उनके साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक लोगों नहीं आग बुझा दी थी।अभी बिजली बोर्ड के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।अभी पूरे क्षेत्र में लाइट कहीं भी नहीं है।


