
Ashoka time’s…20 September 25
सिरमौर जिला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत सभी 60,079 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-केवाईसी, कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है, जिसमें सभी पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नं0 तथा पूर्ण स्थाई पते सहित नवीनतम जानकारी दस्तावेजों के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सत्यापित किया जा रहा है।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पेंशनरों का सत्यापन कार्य अधिकांश पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने ई-केवाईसी से शेष रहे पेंशनरों से आग्रह किया है कि वह 30 सितंबर, 2025 से पूर्व अपने सभी दस्तावेजों की नवीनतम जानकारी सहित अपनी स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सत्यापन करवा लें ताकि पेंशनरों को पेंशन का लाभ समय से मिल सके।
.0.