-4.2 C
New York
Friday, January 2, 2026

Buy now

8 से 11 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में होंगे कैम्पस इंटरव्यू…इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन 

Ashoka time’s…5 December 25 
जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज औरो स्पीनिंग मिल्स (जोकि वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमटिड़ बद्दी जिला सोलन की इकाई है) द्वारा प्रोडक्शन में अप्रेंटिज के 200 पदों को भरने के लिए जिला सिरमौर के उप-रोजगार कार्यालय, कमरऊ में 09 दिसंबर तथा शिलाई में 10 दिसंबर, 2025 को कैम्पस इंटरव्यु आयोजित किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं रखी गई है। न्यूनतम वेतन 12,750 तथा आवास, बोनस व वैधानिक लाभ भी दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में आवश्यक दस्तावेज जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा 2 पास पोर्ट साइज फोटो सहित उपरोक्त रोजगार कार्यालयों में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0 8894723016 तथा 8894723225 पर भी संपर्क कर सकते है।
प्रेस विज्ञप्ति-02
राजगढ़ में 11 दिसंबर को भर्ती शिविर होगा आयोजित
मैसर्ज इंडोरमा इंडिया प्रा0लि0 बद्दी, जिला सोलन में प्रोडक्शन में अप्रेंटिज-ट्रेनिज के 20 पद पुरूश अभ्यर्थियों के भरे जाने है, जिसके लिए उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़ में 11 दिसंबर, 2025 को भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गई है। न्यूनतम वेतन 16,500 दिया जाएगा। इच्छुक अभियार्थी 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे आवश्यक दस्तावेज जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थाई हिमाचली प्रमाणपत्र, आधारकार्ड तथा 2 पास पोर्ट साइज फोटो सहित उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़ में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाश नं0 8860554414 तथा 01792253400 पर भी संपर्क कर सकते है।
प्रेस विज्ञप्ति-03
सराहां में 08 दिसंबर को कैम्पस इंटरव्यू
मैसर्ज स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल लिमिटेड पंथाघाटी, शिमला में मैनेजमेंट ट्रेनी तथा ट्रेनिंग मैनेजर के 20 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जाने है जिसके लिए उप-रोजगार कार्यालय सराहां में 08 दिसंबर, 2025 को प्रातः 11 बजे कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा ग्रेजुएशन रखी गई है। न्यूनतम वेतन 12,500 तथा आवास व बोनस भी दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थाई हिमाचली प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो सहित उप-रोजगार कार्यालय सराहां में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0 9463634843 पर भी संपर्क कर सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles