Ashoka time’s…14 December 25
शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय किशोरी से एक आरोपी के कई बार दुष्कर्म करने से गर्भवती हो गई। हाल में पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल ले जाने पर घटनाक्रम का पता लगा।
पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं और एक 16 वर्षीय बेटी कक्षा 10वीं की छात्रा है। शिकायत में बताया गया है कि जनवरी 2025 में उनकी नाबालिग बेटी बिना परिवार को बताए कहीं चली गई थी। इसके बाद 11 दिसंबर 2025 को उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी गर्भवती है और उसे कमला नेहरू अस्पताल (KNH ) शिमला लाया गया है। इस सूचना के बाद शिकायतकर्ता 12 दिसंबर को केएनएच शिमला पहुंचे।


