5 दिन पहले ओवरलोड निजी बस दुर्घटना में जा चुकी है 14 की जान
Ashoka time’s…14 january 26
शिमला जिला की दूरदराज की दूरदराज कुपवी तहसील के गांव कांडा-बनाह से सोलन जा रहे यात्रियों ने बुधवार को उन्हें हरिपुरधार में ही उतारे जाने के लिए HRTC के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने इस बात पर रोष बताया कि, गत 9 जनवरी को यहां क्षमता से दोगुना से भी ज्यादा सवारियां लेकर आ रही निजी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोग मारे जा चुके हैं और परिवहन निगम की कुछ बसें बंद होने व कुछ के तय रूट पर न जाने से निजी बसों में ओवरलोडिंग हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने उसी दिन बस हादसे पर शोक जताने पहुंचे परिवहन विभाग देख रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से एचटीसी में सुधार की अपील की। उधर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन एसआर राजपूत के अनुसार उनके डिपो की कुछ बसें खराब चल रही है इसलिए चलते यात्रियों को दूसरी बस से भेजने की इस तरह की एडजस्टमेंट की जा रही है।


