
Ashoka Times…22 august 2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बेहद खतरनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण एक कथित ड्राइवर के शरीर के दो हिस्से हो गए तो वहीं क्लीनर की जान बाल बाल बच गई।
नेशनल हाईवे पर माता कटासन मंदिर के नजदीक शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सुबह लगभग 8 बजे एक ट्रक न0 HP 08A 7…. जो पावटा से नाहन की तरफ आ रहा था, कटरासन मन्दिर बंनकला के पास अनियन्त्रित हो सडक पर ही पलट गया। जिसमे कथित व्यक्ति कुन्दन पुत्र रोशन लाल गॉव गतोड़ी डा0 रुसला नेरवा जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई। व राकेश पुत्र जगत राम गाव भावी रुसला नेरवा जिला शिमला को चोटें आई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक ट्रक नाहन से पांवटा की ओर जा रहा था कि काटसन माता मंदिर के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि मृतक के कटकर दो हिस्से हो गए। जबकि एक अन्य घायल हुआ है।