स्वास्थ्य खंड में में भरे जाएंगे 4 पद
Ashoka time’s…19 December 25
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में भरे जाने वाले आशा कार्यकर्ताओं के चार पदों के लिए बीएमओ कार्यालय में 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ब्लॉक की ग्राम पंचायत घाटों के कैल व ऊंचा-टिक्कर, घंडूरी के तलांगना व गनोग पंचायत के देवना गांव अथवा दुर्गम क्षेत्र के लिए आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पद भरे जाने हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल भारद्वाज ने यहां जारी बयान में कहा कि, सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित आशा रिक्रूटमेंट गाइडलाइन के तहत ही यह भर्ती होगी।


