Ashoka time’s…9 December 25
दिनाँक 08-12-25 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त व आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम में सूचनाएँ एकत्र करने के लिये रवाना थी।
उसी दौरान माजरा बाजार मे मुखबर खास से सुचना प्राप्त हुई कि माम चन्द्र निवासी गांव क्यारदा डा0 मिश्रवाला तह० पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 अपनी दुकान के बाहर तार मे बन्धे कट्टे / कम्बल के पास शराब रखता व बेचता है। सूचना के आधार पर माम चन्द्र उपरोक्त की दुकान के बाहर तार मे बन्धे कट्टे/कम्बल के पास से 04 लीटर कच्ची कशीदशुदा शराब बरामद की गई।
जिस पर आरोपी माम चन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्ग्रेषण जारी है। नशा व शराब तस्करों के विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।


