-2.7 C
New York
Friday, December 26, 2025

Buy now

नकली पुलिस और हथियारों के साथ घूम रहे थे हिमाचल की शांत वादियों में… पढ़ें क्या है पूरा मामला…

Ashoka Times….23 December 2025

हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में बंदूकों और पुलिस की नकली वर्दी पहनकर घूम रहे शातिरों को हिमाचल की असली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चैकिंग के लिए समय करीब 06.10 बजे शाम संगडाह चौक के पास मौजूद थी तो माता श्री रेणुका जी के मन्दिर की तरफ से हुटर बजाते हुए दो गाडीयां बलैरो नम्बर HP28A-8771 तथा उसके पीछे एक अन्य गाडी ईनोवा नम्बर HP07E-0791 आई। उक्त दोनो गाडीयों में पुलिस का बोर्ड तथा हुटर लगे हुए थे तथा पिछली गाडी इनोवा मे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में स्ट्रार लगाकर बैठा हुआ था। उपरोक्त दोनो गाडीयों को चैंकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया गया तो दोनो गाडीयां तेज रफ्तार से मौका से संगडाह की तरफ बिना रुके भाग गई। जिन पर शक्क होने के आधार पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया तथा पुलिस थाना संगडाह तथा पुलिस चौकी हरिपुरधार को सूचना दी गई कि उपरोक्त गाडीयों को रोक कर चैक किया जाए। जिस सूचना पर उपरोक्त दोनो गाडीयों को हरिपुरधार मे स्थानीय पुलिस द्वारा डिटेन किया गया।

चैक करने पर गाडी नम्बर HP28A-8771 बलेरो में ड्राईवर सहित चार व्यक्ति बेठे पाए गये जिसमे ड्राईवर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम आमिर हुसैन पुत्र सादिक अली निवासी गांव कुम्भरा डाकघर देवथ तह० चौपाल जिला शिमला बतलाया। इसके अतिरिक्त दुसरी इनोवा गाडी HP07E-0791 में बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम अजय पुत्र सत्मनारायण निवीसी गांव अलीपुर खालसा पो० ऑ० व तह० घरोंडा जिला करनाल हरियाणा उम्र 34 साल बतलाया जिसके पास एक रिवॉलवर नम्बर F8459 व सात जिन्दा रौंद तथा एक गन 315 बोर राईफल नम्बर 92AB-2506 मैगजीन व पांच जिन्दा रौंद के साथ पाई गई। जिसने उपरोक्त रिवॉलवर व गन 315 बोर का लाईसेंस पेश किया जो लाईसैन्स Area Validity STATE/NA पाई गई जो आर्म लाईसैन्स की शर्तों का उलघंन करना पाया गया है। इसी गाडी की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी पहने हुए था तथा वर्दी पर HPP बेज, कन्धे पर तीन/तीन स्टार वाली कमीज पहनी हुई थी। जिसने अपना नाम उदय शर्मा पुत्र हेम चन्द्र निवासी मकान नम्बर 708/C गोविन्द्रनगर बी. टी. सी. नयागांव डाकघर नयागांव जिला SAS नगर मोहाली पंजाब बतलाया तथा अपने आप को पुलिस अधिकारी होना बतलाया जब वर्दीधारी उदय शर्मा उपरोक्त से इस क्षेत्र में आने तथा अपनी पहचान पत्र व तैनाती के बारे पुछा गया तो कभी अपने आप को विजिलेंस अधिकारी तथा कभी CID का अधिकारी होना बतला रहा था तथा इस क्षेत्र में आने के बारे कोई संतोष जनक जवाब न दे पाया। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपी उदय शर्मा व अजय के विरूद्ध पुलिस थाना श्री रेणुका जी में अभियोग पंजीकृत कर अन्द्वेषण जारी है।

यह भी संभव है कि यह लोग किसी परिवार दांत को अंजाम देने के लिए यहां पर आए हो लेकिन उससे पहले पुलिस के हफ्ते चढ़ गए। अब यह जांच का विषय है कि आखिर हिमाचल प्रदेश की शांत वीडियो में बंदूकन के साथवर्दी की आंख में आखिर यह लोग इस एरिया में किस कर्मकांड को अंजाम देने के लिए आए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles