Ashoka time’s…4 january 26
जिला सिरमौर के रोनहाट क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रोनहाट के समीप उस समय हुआ, जब एक पिकअप वाहन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क से नीचे 300 मीटर गहरी खड्ड में जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिलाई की ओर से रोनहाट की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह सीएचसी रोनहाट के पास पहुंचा, सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी, जबकि बाइक सवार युवक भी सीधे नीचे खड्ड में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान नवीन कुमार (30) पुत्र आत्मा राम, गुदीमानपुर पंचायत के गांव कुमली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बाइक (HP-85-AA-1234) पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि युवक को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और शव को खड्ड से बाहर निकालकर सीएचसी रोनहाट पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।


