
Ashoka time’s…16 September 25
ग्राम पंचायत देवना में एक निर्माण कार्य को लेकर उठी आपत्तियों के बाद आज विकास खंड सगड़ा के विकास खंड अधिकारी (BDO) पंचायत मुख्यालय देवना पहुंचे और शिकायत के अनुसार मौके पर जाकर जांच की।
शिकायतकर्ता की बात
शिकायतकर्ता जगमोहन पुंडीर ने बताया, “1100 नंबर पर मैंने शिकायत दर्ज की थी। उसके बाद ही आज BDO पंचायत में जांच के लिए आए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी।”
ग्रामीणों की राय
स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र पुंडीर ने कहा, “जहाँ पर दस्तावेज दिए गए हैं, वहीं भवन बनना चाहिए और जैसा जेई (जूनियर इंजीनियर) ने नक्शा बनाया है, उसी हिसाब से निर्माण होना चाहिए।”
वहीं रिकू पुंडीर ने कहा, “आज BDO मौके पर पहुंचे, निरीक्षण किया और शिकायत की जांच की। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि पूरा मामला नियमों के अनुसार निपटाया जाएगा।”
BDO का आश्वासन
BDO ने मौके पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। अगर किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह नियमानुसार ही पूरा कराया जाएगा।
मीडिया विवाद भी गरमाया
शिकायतकर्ता द्वारा इस जांच के दौरान मीडिया को भी बुलाया गया था। लेकिन जब मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनके साथ मौजूद पंचायत अधिकारियों ने न केवल वीडियो बनाने से रोका, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। इस घटना से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में नाराज़गी फैल गई और उन्होंने पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और सख़्त निगरानी की मांग उठाई।
वाईट स्थानीय ग्रामीण सुरेंदर पुंडीर
वाईट शिकायतकर्ता जगमोहन पुंडीर
वाईट रिकू पुंडीर ग्रामीण स्थानीय