Ashoka time’s…18 December 25
आज कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, नाहन (HPBOCW) में माननीय मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा शुरू किए गए ‘एंटी-चिट्टा अभियान’ के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने नशे के विरुद्ध एकजुट होकर शपथ ली।
अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं हर प्रकार के मादक पदार्थों से दूर रहेंगे, बल्कि समाज में इसके विरुद्ध जागरूकता भी फैलाएंगे। उन्होंने प्रण लिया कि नशे से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत सक्षम अधिकारियों को दी जाएगी।
इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का यह नैतिक कर्तव्य है कि वे समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी से अपने परिवार और कार्यस्थल को नशा मुक्त बनाने का आहवान किया।


