Ashoka time’s….15 December 25
सोमवार को सुबह नाहन-श्री रेणुका जी मार्ग पर गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी व सरकारी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गैस सिलेंडर की गाड़ी और सामने से आ रही सरकारी बस में टक्कर हो गई।जिसके बाद गैस सिलेंडर की गाड़ी सड़क पर ही पलट गई व पूरी सड़क पर सिलेंडर ही सिलेंडर जा गिरे। टक्कर से जंहा गैस वाहन बीच रोड में पलट गया,वंही दर्जनों सिलेंडर सड़कों पर बिखर गए।
गनीमत यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बीच रोड में दुर्घटना ग्रस्त वाहन होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं है।SDO के अनुसार मार्गं छोटे वाहनों के लिए खुला है।


