Ashoka time’s…3 December 25
पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सुन्दर-घाट में एक चाय की दुकान के बाहर पुलिस ने 4 स्थानीय लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गश्त के दौरान पकड़े गए इन जुआरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साथ लगते सैंज गांव के रघुवीर, विक्रम, प्रदीप व संजय से जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल ताश के पत्ते व 1580 ₹ भी बरामद किए गए है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर के अनुसार चारों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है और मामले में अन्वेषण जारी है।


