Ashoka time’s…6 December 25
दिनांक 05-12-25 को पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम गश्त व नशा माफिया के बारे में गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये भुंगरनी चौक मौजूद थी।
पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि अमरजीत सिंह निवासी निहालगढ़, निहालगढ़ से भुंगरनी चौक की तरफ एक प्लास्टिक के बोरु में कसीद शुदा अवैध शराब लेकर पैदल आ रहा है जिसे रोक कर चैक किया जाये तो भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद हो सकती है।तथा उसका हुलिया भी बतलाया।
जिस सूचना पर टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अमरजीत सिंह के कब्जा से 04 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस सन्दर्भ में आरोपी अमरजीत सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका आगामी अन्घेषण जारी है। शराब व नशा माफिया की धरपकड़ के लिये सिरमौर पुलिस का अभियान जारी है।


