-3.7 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

डॉक्टर राघव कि बर्खास्तगी पर डॉक्टर गए हड़ताल पर…

सरकार करवाएगी फिर जांच, पावटा साहिब में बंद रहे बाजार…

Ashoka Times…27 December 2025

हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई मारपीट के बाद मामला और गरमा गया है। मामले में डॉक्टर राघव नरूला को टर्मिनेट कर दिये जाने पर डाक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

वही आपको बता दे की पांवटा साहिब के रहने वाले डॉक्टर राघव नरूला को लेकर शहर में भी बाजार बंद रहे। शहर के लोगों ने इकट्ठा होकर एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सोंपा व इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें जल्द ही सरकार को अपना फैसला बदलने की चेतावनी दी गई। वही डॉक्टर नरूला के पक्ष में विधायक चौधरी सुखराम भी उतरे उन्होंन एसडीएम कार्यालय में लोगों के साथ जाकर जापान सोंपा है ।

इस दौरान डॉक्टर नरूला की माता ने नम आखों से एसडीएम कार्यालय में जाकर लोगों के साथ ज्ञापन सोंपा। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ जो भी हो रहा है वह ग़लत है। किसी भी बच्चे के सामने अगर मां बाप के बारे में बोला जाएगा तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि सरकार को एक बार फिर से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।

बता दे की 22 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अर्जुन सिंह जोकि अस्पताल में भरती मरीज था और डॉक्टर राघव नरूला के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे पर लात घुसे बरसाए थे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर द्वारा की गई मारपीट के वीडियो को प्रथम साक्ष्य मानकर डॉक्टर राघव को टर्मिनेट कर दिया गया है। डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने भी शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था।

पुलिस ने किया दोनों पक्षों का मामला दर्ज।

इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है और पुलिस भी जांच कर रही है। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मरीज अर्जुन सिंह और उसके तीमारदारों के बयान दर्ज किए हैं वहीं उनके आसपास के मरीजों से भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं मारपीट का पूरा ब्यूरो उठाया जा रहा है तीमार दारों ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि डॉ राघव तू तड़ाक कर रहे थे जब उन्होंने उनसे तू सब की बजाय आप शब्द कहने को कहा तो बहस शुरू हो गई, बहस के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में डॉक्टर को भी चोटें आई हैं और पुलिस ने उनकी शिकायत पर भी रपट दर्ज की है अब दोनों का मेडिकल ओपिनियन आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से इस बारे में हायर कमेटी बनाई जाएगी और जो भी निर्णय होगा उसको लागू किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles