गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद लगे जय श्रीराम के नारे…WATCH VIDEO…
यूपी में उन्माद फैलाने की कोशिश…!
ASHOKA TIMES…16 APRIL 23
यूपी के सबसे बड़े गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की खुलेआम हत्या कर दी गई और इस हत्या के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए गए, अब सवाल उठता है क्या यूपी में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है या हत्यारे अपने आप को धर्म विशेष का बता कर बचने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल हत्या के बाद नारे और वह भी एक विशेष धर्म के कहीं ना कहीं यूपी के हालात खराब करने की ओर इशारा है।
WATCH VIDEO…..
https://youtube.com/@asokatimes6972
देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में शनिवार देर रात गोलियों से गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को भून दिया गया उनकी हत्या करने वाले 3 लोग 6-6 लाख रुपए की ऑटोमेटिक वैपेन लेकर आए थे सिर्फ इतना ही नहीं अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद वहां पर जय श्रीराम के नारे भी मारे गए।
दुखद हादसा…27 वर्षीय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…
ऐसा लगता है जैसे यूपी में कोई धार्मिक उन्माद फैलाना चाहता है जिसके बाद योगी सरकार ने अब प्रयागराज में अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है।
वही बता दें कि हत्यारे लवकेश, अरुण और सन्नी तीनों ही आपराधिक छवि के लोग हैं परिवार से वह बहुत अमीर नहीं है और ना ही कोई बड़ा कारोबार उनके किसी रिश्तेदार का है ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर उनके पास अतीक अहमद और अशरफ अहमद को उड़ाने के लिए 6-6 लाख की ऑटोमेटिक वैपेन कहां से आ गई। वहीं यूपी की पुलिस एनकाउंटर करने में एक्सपर्ट है उस दौरान 3 लोग 20 राउंड फायर कर गए और पुलिस की ओर से एक भी गोली नहीं चली कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अब पुलिस व सरकार को देने होंगे।
हालांकि अतीक अहमद अशरफ अहमद उनके बेटे कि जिस तरह से हत्या हुई है वह साधारण नहीं है इन्होंने ने भी जिंदगी भर ऐसे ही मौत बांटी है और उनको भी आज वैसे ही मौत मिल रही है जैसे उन्होंने और लोगों को दी थी।
लेकिन फिर भी कानून और न्यायपालिका इस देश में कायम है ऐसे में सड़कों पर आकर हत्याएं कर अपराधिक मामलों को रोकने का प्रयास किया जाएगा तो इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं।


