Ashoka Times…27 October
पोंटा साहिब के हरियाणा हिमाचल सीमा बहरहाल पर एक गाड़ी जो कि हरियाणा की ओर से आ रही थी मैं तलाशी के दौरान 12 बोतलें देसी शराब की बरामद की गई जिसके बाद मामला दर्ज कर इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बहराल बैरियर ने अपने फोन से सूचना दी कि बहराल बैरियर के पास एक गाड़ी न0 HR-26 CH 9396 में चैकिंग के दौरान एक पैटी शराब देसी की बरामद की गई है।
इस गाड़ी में चार लोग बैठे हुए थे पूछताछ पर उक्त गाड़ी चालक ने अपना नाम अजीम S/O श्री यासिन R/O VPO पीपली माजरा,तै0 छछरौली,जिला यमुनानगर,हरियाणा वउम्र 30 वर्ष व पिछली सीटो में बैठे तीन व्यक्तियों ने अपने-2 नाम मोहसिन S/O अब्दुल लतीफ,अमजद S/O श्री जमील अहमद व मुस्तकीम S/O मोहम्मद हनीफ पता उपरोक्त बतलाये।आरोपीगण अजीम,मोहसिन,अमजद व मुस्तकीम द्वारा बाहरी राज्य से अधिक मात्रा में शराब देसी लाना व ले जाना जुर्म के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


