Ashoka time’s…3 March 25
आज स्वास्थ्य खंड राजपुर के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी कैंप के दौरान लेनारक लबोर्टी में आज निक्षय शिविर रखा गया।

जिसमे इंडस्ट्री के 120 लेबर के छाती के एक्सरे किये गए। जिसमें स्वास्थ्य टीम की तरफ से डॉ अभय राणा ,सीनियर सुपरवाइजर ठाकुर दास , सीनियर रेडियोग्राफर राजेन्द्र ,सीएचओ सोनिया और आशा वर्कर उपस्थित रहे।

बीएमओ के अल भगत ने बताया सभी जगह हाई रिस्क एरिया में एक्सरे करने की पूरी कोशिश रहेगी जिसे आम जनता को इसका लाभ मिल सके।


