Ashoka Times…..24 October 2024
पांवटा साहिब के फॉरेस्ट विभाग के जंगल से दुनिया का सबसे खतरनाक माना जाने वाले रसल वाइपर को रेस्क्यू किया गया है । इस सांप को पकड़ने के लिए विशेष तौर पर स्नेक मैन भूपेंद्र सिंह को बुलाया गया।
पांवटा साहिब के तारूवाला में स्थित फॉरेस्ट विभाग जंगल से रसल वाइपर सांप रैस्क्यू किया गया है। यूं तो जंगलों में कई खतरनाक सांप देखे जा सकते हैं लेकिन दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांप की बात कर तो इस लिस्ट में रसल वाइपर सबसे अधिक घातक माना जाता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पांवटा साहिब के स्नेक मैन के नाम से प्रसिद्ध भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें वन विभाग की ओर से कॉल आई थी जिसमें रसल वाइपर सांप के रैस्क्यू किया जाना था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर साजो-सामान के साथ वन विभाग और हम मौजूद थे इस दौरान रसल वाइपर दिखने में काफी बड़ा सांप था। जिसे पकड़ना काफी खतरनाक भी साबित हो सकता था लेकिन सतर्कता बरतते हुए उन्होंने रसल वाइपर सांप को पकड़ा और थैली में रेस्क्यू किया।
उन्होंने बताया कि रसल वाइपर की पहचान है यह हल्के पीले रंग और उस पर भूरे धब्बे बने होते हैं। खतरा होने पर यह सांप कुकर में बजाने वाली सीट की तरह आवाज करता है। इस सांप के काटने पर सबसे तेज दर्द होता है साथ ही शरीर गलने लगता है, किडनी और दिमाग पर सबसे तेजी के साथ असर होता है कुछ मिनट में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। कई मामलों में देखा गया है कि 5 से 10 मिनट में रसल वाइपर के काटने पर दर्दनाक मौत भी हो जाती है। यही कारण है कि रसल वाइपर सांप को दुनिया की सबसे खतरनाक जहरीली प्रजाति के सांपों में गिना जाता है।


