Ashoka Times….31 October….2024
पांवटा साहिब के स्थानीय प्रशासन द्वारा पांवटा साहिब के लोगों को कुछ इस तरह से दीपावली मनाने का आग्रह किया गया है कि सभी बिना परेशानी और असुरक्षा के दिपावली मना पाएं।
स्थानीय प्रशासन में एसडीएम गुंजित चीमा ने शहर वासियों से खुशियों भरी दीपावली मनाने का आग्रह करते हुए कहा सभी लोग प्रयास करें कि हरित पटाखों (GREEN CRACKERS) का इस्तेमाल किया जाए, बेहद तेज आवाज वाले पटाखों का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि यह न केवल प्रदूषण फैलते हैं बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी करते हैं।

वहीं दूसरी और तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने दीपावली की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली इस तरह से मनाई जाए कि आसपास रहने वाले सभी लोग जानवर और पेड़ पौधे खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएं। ज्यादा से ज्यादा ग्रीन क्रैकर्स (GREEN CRACKERS) का इस्तेमाल करें। अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण हर व्यक्ति के परिवार जिसमें बच्चे बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं काफी घातक होता है सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।
बता दे कि इस बार सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी द्वारा पूरे देश में दीपावली पर वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए देश और प्रदेशों में उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। वही आमजन का भी है दायित्व बनता है कि देश की आबो हवा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।।


